*इंदौर:-डीएनयू*
सिरपुर तालाब दरागाह वाली पाल पर पांच व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहें थे। वे कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राहुल शर्मा मौके पर पहुंचे, तो वहां पर चार-पांच व्यक्ति बातचीत कर रहे थे कि आज पेट्रोल पंप लूटना है उसके पास काफी रूपया है। किसी ने विरोध किया तो अपने अपने हथियार का उपयोग करेंगे।
पुलिस टीम उनके पास पहुंची तो पुलिस को आता देखकर बदमाश भागने लगे, जिनकी घेराबंदी कर 5 संदिग्धों को पकडा गया। पकडे गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम दीपक पिता गंगाराम वसुनिया, हबला ऊर्फ अब्दुल हुसैन, सलमान पिता गनी शाह, रामजान उर्फ़ रामू पिता अमरसिंह वास्केल, तथा धर्मेंद्र पिता रामप्रसाद मिस्त्री होना बताया। मौके पर पांचो की तलाशी लेने पर इनके पास से दो तेज धारदार तलवार, दो धारदार चाकू व एक लोहे की टामी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है तथा इनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।