इन्दौर:-बाबा यादव…….
रविवार को फरियादी विनय उर्फ कालू पिता किशनलाल निवासी वाल्मिकी नगर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि गोलू पिता लालचन्द विश्वकर्मा निवासी गोविन्द नगर खारचा के व्दारा पुराने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर मुझे पिस्टल की बट से सिर पर मारकर चोट पहुंचाई है फरियादी की सूचना पर आरोपी गोलू के विरुद्ध
मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई, उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी के व्दारा पुलिस टीम को भेजकर तत्काल गोलू की घेराबंदी शुरु की गई पुलिस टीम को आरोपी गोलू मिला जिसकी तलाशी ली गई जिसमें एक देशी पिस्टल मिली आरोपी गोलू से घटना के संबध मे पुछने पर बताया कि विनय और में पुराने दोस्त है तथा हम दोनो वर्ष 2014 मे धारा 324 के अपराध मे केश पार्टनर रहे है तथा बाणगंगा थाने पर गिरफ्तार हुए थे उस समय मैने विनय को 10000 रुपये
उधार दिये थे जो विनय के व्दारा आज दिनांक तक मुझे नही दिये गये है मैं आज भी विनय से पैसे मांगने गया तो उसने मुझे पैसे देने पर मना कर दिया उसी बात पर मेने पिस्टल की बट से विनय को मारकर चोट पहुचाई । गोलू विश्वकर्मा को धारा 25/27 आमर्सएक्ट के तहत गिरफ्तार कर पिस्टल जप्त कर ली गई है तथा मारपीट के अपराध में गिरफ्तार किया जा रहा है । आरोपी गोलू पिता लालचन्द उर्फ लल्लू विश्वकर्मा निवासी गोविन्द नगर खारचा हाल 128 गौरी नगर इन्दौर पर पूर्व मे थाना बाणगंगा 02 अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी शीघ्र पकड़ने में थाना बाणगंगा के आरसौरभ, आर भुपेन्द्र व आर रविन्द्र का योगदान सराहनीय रहा है।