*इंदौर:-बाबा यादव*
सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार १५ अगस्त को पोस्ट पैमेंट बैंक का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद होंगेे। जीपीओ में खुलने वाली पोस्ट पैमेंट बैंक शहर में संचालित राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति काम करेगी। इस बैंक पर रिजर्व बैंक के सभी नियम कायदे का पालन होगा। पोस्ट आफिस के एक अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से पोस्ट पैमेंट बैंक खोलने की कवायद चल रही है। जीपीओ में बैंक के लिए सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मैनेजर का कैबिन, खजाना कक्ष व अधिकारियों की बैठक व्यवस्था भी कर दी गई है। कुल मिलाकर केवल उदघाटन करना शेष रह गया है। उदघाटन होने के बाद लोगों को राष्ट्रीयकृत बैंक की तरह कार्य करने वाली पोस्ट पैमेंट बैंक भी मिल जाएगी। इस बैंक से लोन, एफडी, लॉकर की सुविधा नहीं है। जीपीओ में संचालित होने वाली बैंक के लिए संचार मंत्री के निर्देश पर २० अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इन कर्मचारियों को वेतन भी दिया जा रहा है। अप्रैल माह में यह बैंक अस्तित्व में आना थी, मगर केन्द्र व वित्त मंत्रालय के इनकार के बाद योजना को कुछ माह के लिए विराम दे दिया गया। अब जाकर योजना पर फिर से सरकार ने मंत्रणा की और बैंक खोलने की तिथि घोषित कर दी। जीपीओ में १५ अगस्त को झंडावंदन के बाद बैंक का विधिवत उदघाटन कर दिया जाएगा। हालांकि,उस दिन अवकाश होने से औपचारिक कार्यक्रम होगा। गुरूवार १६ अगस्त को बैंक में कामकाज शुरू हो जाएगा।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / पोस्ट पैमेंट बैक का १५ अगस्त को शुभारंभ राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति करेंगे काम
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …