*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रशासन के निर्देश में पूरे जिले को हरियाली महोत्सव के तहत शामिल किया गया है। इधर महू तहसील में ग्राम पंचायतों के माध्यम से पौधारोपण होगा । इधर महू केन्टोमेट बोर्ड ने इस बार पौधारोपण के साथ एक ऐसी व्यवस्था की है जो इस अभियान का सार्थक करेगा। केन्टोमेट बोर्ड की तर्ज पर यदि पौधारोपण पूरे जिले में हो तो इस अभियान के तहत हर साल होने वाले घोटाले को खत्म किया जा सकता है।
पूरे जिले में जहां व्यापक स्तर पर पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान की निगरानी स्वयं जिला प्रशासन के करना है मगर प्रशासन को अन्य विभाग के अधिकारी ऐसा धता बताते है कि पौधों का रोपण लाखों की संख्या में बताया जाता है और एक साल बीतने के बाद उन्ही स्थानों पर फिर से पौधारोपण किया जाता है यानि कागजों पर पौधारोपण होकर हरियाली महोत्सव मनाया जाता है। इस अभियान के हटकर महू केन्टोमेट बोर्ड की सीईओ ने एक नया फार्मूला निकाला है जिससे रोपे गए पौधे की गणना स्वत: ही हो जाएगी।
महू केन्टोमेट बोर्ड की सीईओ ने बताया कि जिले सहित महू छावनी क्षेत्र में बारिश के मौसम में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा अभी वर्तमान में छावनी परिषद महू द्वारा महू छावनी क्षेत्र के कुछ विशेष इलाकों में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पौधे प्रदान किए जा रहे हैं । छावनी क्षेत्र के बाकी इलाकों में भी पौधारोपण का कार्य प्रारंभ होगा। इस बार केन्टोमेंट बोर्ड पौधारोपण के साथ साथ पौधों को सुरक्षा जालियों से ढाका जाएगा एवं हाथोहाथ इन पौधों की नंबरिंग की जाएगी एवं पौधों पर क्रम संख्या भी डाली जाएगी जिससे पौधों की मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी।
नई झीले भी महू क्षेत्र बनाई जाएगी।
केंटोमेंट बोर्ड एरिया में पौधों के रोपण के बाद जहां उनकी मानिटरिंग की जाएगी और नंबरिंग के आधार पर पौधों को जीवित रखने का प्रयास होगा वही महू छावनी क्षेत्र में स्थित तालाबों को सुधारने एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा । महू क्षेत्र को तालाबों की नगरी बनाने के अलावा यहां पर कुछ नई झीलें बनाने की भी योजना है, यदि यह योजना सफल रही तो महू को झीलों की नगरी भी कहा जाएगा।
Home / मध्य प्रदेश / पौधारोपण मेंं घोटाला रोकने के लिए महू छावनी में नया प्रयोग ताबालों के अलावा झीलों की नगरी बनाने की योजना
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …