*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट लेने वाले आवेदकों से 7 सितम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। इन आवेदनों की स्क्रूटनी (जांच) के बाद उन्हें पात्र माना जाएगा। 7 सितम्बर के बाद लॉटरी निकाली जाने की तिथि तय होगी। पात्र आवेदकों को 18 माह बाद पजेशन दिया जाएगा। फिलहाल योजना के तहत 13 अगस्त से एक्सिस बैंक के माध्यम से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। ये आवेदन 27 तक बैंकों से वितरित होंगे, जिन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। आवेदन फार्म 100 रुपए का मिलेगा। फार्म के साथ 35000 रुपए मार्जिन मनी के रुप में जमा करना होगी, जो लॉटरी में नाम नहीं आने पर आवेदक को लौटा दी जाएगी। इस राशि का किसी प्रकार का ब्याज निगम नहीं देगा। योजना के फ्लैट भूरी टेकरी, लिंबोदी, बड़ा बांगड़दा, निरंजनपुर, गोम्मटगिरी में बनाए जा रहे हैं। अभी केवल भूरी टेकरी पर वन बीएचके फ्लैट बनकर लगभग तैयार हैं। फ्लैटों की कीमत 7 से 20 लाख रुपए तक रखी गई है। इसमें बैंक से मिलने वाली सब्सिडी कम कर दी जाएगी। फ्लैट लेने वालों की आय 3 से 6 लाख रुपए सालाना मांगी गई है। हालांकि, इससे कम राशि वालों को भी फ्लैट दिया जाएगा।
योजना का बेहतर प्रचार-प्रसार नहीं होने, फ्लैटों के तैयार नहीं होने, कीमत अधिक होने से अभी तक मात्र 200 आवेदन फार्म ही बिक सके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के पालिका प्लाजा स्थित कार्यालय के बाहर दलाल सक्रिय हो गए हैं, जो आवेदकों से फार्म भरने के नाम पर 100 से 200 रुपए ले रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों के होने के बावजूद वे चुप्पी साधे बैठे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को फार्म भरना नहीं आ रहा है, इसलिए दलाल मदद कर रहे हैं। पैसा लेने की बात पूरी तरह झूठ है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / प्रधानमंत्री आवास योजना फ्लैट की लॉटरी 7 सितम्बर के बाद 18 माह बाद पात्र हितग्राहियों को देंगे फ्लैट का पजेशन
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …