डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 09 जनवरी 2020
इंदौर जिले को प्रधानमंत्री मातृ वंदना कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार जिले को गत दो से 10 दिसम्बर तक आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के दौरान किये गये उत्कृष्ठ कार्य पर प्राप्त हुआ है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. सी.एल. पासी ने बताया कि यह पुरस्कार 16 जनवरी को लखनऊ में आयोजित समारोह में प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के दौरान जिले की 2 हजार 436 महिलाओं को लाभान्वित किया गया था। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 21 हजार 879 महिलाओं को लाभान्वित करने के लिये प्रकरण बनाकर ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत महिला को गर्भकाल और प्रथम प्रसव पर 5 हजार रूपये की राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाती है।