*इंदौर:-बाबा*
नगर एवं ग्राम निवेश विभाग अब सिविल इंजीनियरों को अपने कामकाज के बारे में प्रशिक्षण देगा। यह प्रशिक्षण एक माह का रहेगा। विभाग के संयुक्त संचालक राजेश नगाल ने बताया कि आमतौर पर सिविल इंजीनियरों को नगर एवं ग्राम निवेश के कामकाज से वास्ता कम पड़ता है। इन्हें विभागीय प्रक्रिया भी आसानी से समझ नहीं आती। इसके चलते कई बार एनओसी, नक्शा गलत बन जाता है। कई बार आवेदन भी निरस्त करना पड़ता है। आगे से आवेदन निरस्त नहीं हो, इसे देखते हुए विभाग ने तय किया है कि सिविल इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण अगले माह शुरू होगा। इसके बाद प्रशिक्षित इंजीनियरों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …