*इन्दौर:-बाबा यादव*
शहर पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार नये उप निरीक्षकों को मैदानी व्यवहारिक ज्ञान से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से, आज दिनांक 18.06.2018 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के प्रोबेशनरी उप निरीक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन, इन्दौर श्री अजय शर्मा के मुखय आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यशाला में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्रीमती सोनाली दुबे, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की उपस्थिति में इन्दौर ज़ोन के इन्दौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिलों के 90 वें बैच के 75 प्रोबेशनरी उप निरीक्षक/सूबेदार सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यशाल में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को संबोधित करते हुए, उन्हे पुलिस विभागमें मैदानी स्तर पर उन्हे किस प्रकार कार्य करना है एवं किन बातों का घ्यान रखना चाहियें इसका व्यवहारिक ज्ञान दिया गया साथ ही वें पुलिस विभाग के अपने कर्तव्यों को करते हुए किस प्रकार आम जनता की परेशानियों व उनकी आशाओं को ध्यान में रखते हुए, उनकी मदद करते हुए, कार्य कर सकते है, समझाईश दी गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायणाचारी मिश्र व उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा भी अपने कार्यानुभव के आधार पर सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग में मैदानी स्तर पर कार्य करने के दौरान ध्यान देनें वाली बातों को बताते हुए, उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
Home / मध्य प्रदेश / प्रशिक्षु सूबेदार/उप निरीक्षकों को व्यवहारिक ज्ञान हेतु, एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …