प्रौढ प्रताप पुरंदर महापराक्रमी रणधुरंदर क्षत्रिय कुलावतंस् सिंहासनाधीश्वर महाराजाधिराज महाराज श्रीमंत छत्रपती शिवाजी महाराज की जय
अभिलाषा सोनी
सन् 1674 में ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन शिवाजी का राज्याभिषेक के साथ हिन्दू पदपाद शाही की स्थापना हुई, जो कि हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव के रूप में मनाया जाता है
शिवाजी का व्यक्तित्व सम्पूर्ण रूप से अनुकरणीय है. जिस प्रकार की विपरित परिस्थितियों में शिवाजी महाराज ने कठोर मेहनत से संघर्ष कर समाज को खड़ा कर समतायुक्त, शोषण मुक्त समाज की रचना की. संघ आज उसी प्रकार से समतायुक्त, शोषण मुक्त समाज को खड़ा करने का कार्य कर रहा है.
हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव दिनांक 3 जून 2020 (बुधवार) को हे अतः आपसे आग्रह के की अपने घर के आंगन में विजय पताका भगवा ध्वज की रंगोली बनाकर , हिन्दू राष्ट्र के अंग भूत घटक होने का परिचय देवे एवं अपने परिवार में इस उत्सव की चर्चा करते हुए शिवजी महाराज के चित्र या रंगोली के साथ पूरे परिवार की सेल्फी डालते हुए शुभकामना प्रेषित करें।