*इंदौर:-बाबा* चंदन नगर पुलिस ने एक साल से फरार तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवंश अधिनियम में फरार एक व्यक्ति ग्रीनपार्क कालोनी के मैन गेट के पास बैठा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर पहुंचाया, जहां पर टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला! पूछताछ पर अपना नाम आरिफ मंसूरी पिता मुन्नू खां मंसूरी होना बताया। आरोपी आरिफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में एक साल से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर तीन हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आज पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। उससे अन्य अपराधों में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …