*इंदौर:-बाबा*
मेडीकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से कोर्स संचालित कर नर्सिग स्टाफ तैयार करने और उन्हे नौकरी पर रखने के मामले की शिकायत इंदौर कलेक्टर से एक पखवाडे पहले की गई थी मगर शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया। इधर इंदौर प्रशासन के रवैये से खफा नसर््िाग के छात्रों ने भोपाल में रजिस्ट्रार नर्सिग काउसिलंग को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
मेडीकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से संचालित होने वाले नर्सिग कोर्सेस को लेकर नर्सिग के विधार्थियों ने मोर्चा खोल रखा था। इंदौर कलेक्टर को शिकायत कर प्राइवेट कॉलेजों में चल रहे नॉट अटेंडिंग फर्जीवाडे को रोकने की मांग की थी। विधार्थियों का आरोप था कि निजी अस्पतालों और प्राईवेट कॉलेजों में जिन नर्सिग स्टाफ से कार्य करवाया जाता है वे पूर्णता: शिक्षित नहीं होते है। अनट्रेंड स्टाफ के कार्य करने से मरीजों के जीवन को भी खतरा रहता है।
इंदौर में जिला कलेक्टर ने जब नर्सिग छात्र संगठन भारत की मांग को गम्भीता से नहीं लिया तो संगठन ने भोपाल में पहुंचकर नर्सिग काउसलिंग के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन दिया और कहा कि नर्सिग कॉलेजो ओर स्कूलों में जिन फेकेल्टी को दर्शाया जाता है वे वास्तव में शिक्षक ही नहीं होते है। शिक्षक नही होने के कारण विधार्थियों को शिक्षा उचित नहीं मिलती है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्राइवेट कॉलेजो में छात्र छात्राओं व स्टाफ की अटेंडेंस बायोमेट्रिक सिस्टम से की जाएं। ताकि आईएनसी के नियमों का उल्लंघन ना हो। भोपाल में संगठन की ओर से प्रदेश प्रभारी विक्की ,प्रदेश उपाध्यक्ष रीतेश मालवीय, राजकुमार त्यागी और अन्य नर्सिग विधार्थियों ने ज्ञापन देने के साथ ही चेतावनी दी है कि हमारी मांगों को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …