डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
दवा क्षेत्र की प्रमुख फार्मा कंपनियों में से एक Lupin ने बुधवार को Covid-19 के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए Favipiravir दवा को Covihalt ब्रांड नाम के साथ भारत में लॉन्च किया। Covihalt की एक गोली की कीमत 49 रुपए रखी गई है। यह दवा 200 मिलीग्राम की गोली के रूप में 10 गोलियों के पत्ते के रूप में उपलब्ध होगी।
Lupin की तरफ से बताया गया कि Favipiravir को भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) द्वारा हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। Lupin के इंडियन रिजनल फॉर्मूलेशन (IRF) के प्रमुख राजीव सिब्बल ने कहा कि कंपनी को तपेदिक जैसे तेजी से फैलने वाले संक्रमण रोग को नियंत्रित करने का जो अनुभव है, उसका लाभ कंपनी उठा सकेगी।