डीएनयु टाईम्स, इंदौर
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर रिवॉल्वर के साथ फ़ोटो लगाना भारी पड़ गया.
थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि तेजपुर गड़बड़ी पुलिया पर रहने वाला चन्दन तोमर अवैध हथियार रखकर क्षेत्र में रंगदारी दिखाता है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए थाना पुलिस द्वारा जांच की गई जांच के दौरान पता चला कि आरोपी चन्दन ने अपने फ़ेसबुक प्रोफाइल पर भी रिवॉल्वर के साथ फोटो लगा रखा है,
जिस पर कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक अमरसिंह बिलवार और उनकी टीम ने दबिश देकर आरोपी चन्दन तोमर को मकान नम्बर 203 एम ब्लॉक तेजपुर गड़बड़ी पुलिया से गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से एक देशी रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.