*इंदौर:-बाबा यादव*
बदमाशों के कब्जे से एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बचाया गया। यह घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां डेढ़ साल की एक मासूम को पहले तो उसके घर से कपड़े दिलाने के बहाने एक बदमाश ले गया। फिर उसे दोस्त के घर छोड़कर आ गया, ताकि वह उसे बेच सके। लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस ने तेजी से काम किया और बदमाश को उसके दोस्त समेत पकड़ लिया। उस मासूम को भी सुरक्षित छुड़ा लिया गया।
ये मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहाँ के कुलकर्णी का भट्टा में रहने वाले राजेश साहू की डेढ़ साल की मासूम बच्ची को देर रात थोड़ी पहचान रखने वाला बंटू बैरवा नए कपडे दिलाने के बहाने ले गया। जब डेढ़ घंटे तक जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटा तो परिजनों ने बंटू से इस बारे में पूछताछ की, उसने बच्ची को कपडे दिलवाकर वापस घर छोड़ने की बात कही। शिकायत की गंभीरता को समझते हुए बंटू को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो घटना की हकीकत सामने आई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बंटू के दोस्त के यहाँ दबिश देकर बच्ची को बरामद कर लिया। हालाँकि, बंटू का दोस्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी इस्ट अवधेश गोस्वामी ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल, अपने तरीके के इस अनूठे मामले में पुलिस की ततपरता काम आई जिसके चलते मासूम को उसका परिवार मिल सका।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …