*इंदौर:-बाबा यादव*
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन दिनों बड़े पैमाने पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न इलाकों से विभाग की टीम ने 17 बच्चों को पकड़ा और उनकी काउंसिलिंग की है। महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक विष्णुप्रतापसिंह राठौर ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान व स्कूल चलें हम अभियान के तहत हर वर्ष बाल भिक्षावृत्ति रोकने अभियान चलाता है। अभियान का मूल उद्देश्य सड़कों पर भीख मांगने से बच्चों को रोकना है। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जाता है। कल पांच सदस्यीय टीम ने भंवरकुआ, विजय नगर, नवलखा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से 17 बच्चों को पकड़ा। सभी बच्चे राजस्थान के पाए गए। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता भी सड़कों पर भीख मांगते हैं। वहीं, यह भी पता चला कि भिक्षावृत्ति से जुड़े कई बच्चे आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त पाए गए हैं। भिक्षावृत्ति से पकड़ाए बच्चों की काउंसिंलिग की गई। अब इन बच्चों को शासकीय स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा, ताकि वे अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। श्री राठौर के अनुसार, एक पखवाड़ा तक उक्त अभियान तेजी से चलेगा। महिला बाल विकास विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसे बच्चे कहीं पाए जाएं तो टीम को सूचित करें।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / बच्चों की भिक्षावृत्ति रोकने का अभियान शुरू, इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …