डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन, देपालपुर)
बजरंगी भाई जान बने विधायक मजदुर परिवार की तीन बेटियों को अपने परिवार से मिलाया
मजदुर के बिछडे परिवार का मिलाप विधायक विशाल पटेल के सहयोग से आज हो ही गया पेतालीस दिनों से तड़प रही थी माँ और पिता अपनी बेटियों से मिलने को आज वह इंतजार पूरा हुवा बेटीयो को बाहो में भर सिसक सिसक कर माता पिता रोने लगे एक माँ का प्रेम आँसू के समंदर की तरह बहने लगा इस प्रेम को जिसने भी देखा कुछ क्षण के लिए उसकी भी आखे छलक उठी, एक दुखियारे परिवार को आखिर विधायक ने समझा और परिवार को मिलाने का नेक कार्य किया गया , गुजरात में फसी मजदुर परिवार की तीन नाबालिक बेटियों के माता पिता उनसे मिलने को तरस रहे थै।विधायक विशाल पटेल ने गुजरात में फसी मजदुर परिवार की बेटियों को मिलाने का जिम्मा उठाया और भोपाल इंदौर के सभी अधिकारियो से बात कर उनको लाने के लिए पास जनरेट कराया अपने निजी खर्च से विधायक ने ड्राइवर मुकेश व् लड़कियों के पिता अम्बाराम को गुजरात के अमरेली जिले के साजियावदर गाँव पहुंचाया और आखिर आज तीनो लड़किया अपने गांव रलायता अपने परिवार से मिल ही गई । दरअसल देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रलायता के श्रमिक अम्बाराम व उनकी पत्नी सावित्री २ वर्ष पहले मजदूरी करने गुजरात चले गए थे वही दो माह पूर्व अम्बाराम के छोटे बेटे की तबियत बिगड़ने से अम्बाराम ओर सावित्री बेटे का इलाज कराने के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल ले आए जहा उसे कुछ दिन भर्ती किया गया परंतु इसी बीच लॉक डॉउन लग गया और श्रमिक अम्बाराम की तीन बेटियां गुजरात मे ही रह गई थी जिनको लाने के लिए अम्बाराम व उसकी पत्नी सावित्री तड़प रहे थे विधायक विशाल पटेल ने तुरंत गुजरात मे फसी बालिकाओं को लाने के लिए ई पास की व्यवस्था करवा कर जनरेट करवाया और अम्बाराम की तीनों बेटियों को लाने की परमिशन दिलवाई वही ओर अपने निजी खर्च से परिवार की तीनो बेटियों को लाने के लिए 4 पहिया वाहन टवेरा गाड़ी उपलब्ध करवाई ओर ड्राइवर मुकेश व लडकियो के पिता अम्बाराम को गुजरात के अमरेली जिले के साजियावदर गाँव के लिए पहुंचाया तीन दिन के सफर के बाद आज तीनो बेटियोंको लाया गया पेतालीस दिनों से जुदा होवे माता पिता और उनके बच्चो का मिलन हुवा जब तीनो बालिकाए अपने पिता के साथ अपने ग्रह ग्राम रलायता में पहुंची तो उनका स्वागत नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा व सीएमओ नागेन्द्रराय कानूनगो आदि अधिकारियो ने किया वही तीनो बालिकाओ का चेकअप भी हुवा जिसमे वह सामान्य पाई गई