*इंदौर:-बाबा*
चदंन नगर पुलिस ने बदमाश जब्बार पिता अब्दुल सत्तार के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की है। जब्बार क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उसके विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, डराने-धमकाने, अवैध शराब बेचने, अवैध हथियार रखने, बलात्कार, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास जैसे दो दर्जन अपराध चदंन नगर व शहर के अन्य थानों पर पंजीबद्ध है।
चदंन नगर पुलिस द्वारा बदमाश जब्बार के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के बाद भी उसके अपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। इन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक (अन्नपूर्णा क्षेत्र) द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। जिस पर जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी जब्बार को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …