डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
जिला कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी द्वारा गठित इंदौर आबकारी विभाग के विशेष दस्ता में शामिल परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के नेतृत्व में गठित विभिन्न दलों द्वारा शहर के विभिन्न बारो और मदिरा दुकानों का रात्रि कालीन गस्त की जाकर निरीक्षण किया गया। दल द्वारा मदिरा दुकाने और बार समय पर बंद कराये गए और निम्नानुसार कारवाही की गई।
1. बायपास स्थित “Leats Eat Restocafe” में सर्चिंग एवं कार्यवाही धारा 36(ए) एवं (बी) के प्रकरण पंजीबद्ध किये
2. बायपास स्थित “रायल ब्रदर्स रेस्टारेन्ट”में सर्चिंग एवं कार्यवाही धारा 36(ए) एवं (बी) के प्रकरण पंजीबद्ध किये।
भवर कुआं स्थित कवकवाबी लाल रेस्टोरेंट्स में चार प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 36(a )एवं 36(b )के कायम किए गए। इसी प्रकार राऊ बायपास पर स्थित शेरे पंजाब होटल में भी 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 36(a)एवं 36(b )के तहत काम किए गए ।मामा होटल सहित अन्य कई ढाबा एवं होटलों की सघन जांच की गई एवं प्रकरण कायम किए गए। पपाया होटल की भी जांच की गई जो समय पर बंद पाया गया ।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गण श्री अवधेश पांडे एवं श्री राजीव द्विवेदी तथा आबकारी उप निरीक्षक गण सुश्री शालिनी सिंह, श्री बघेल एवं श्री मनोहर खरे एवं इनका स्टाफ भी शामिल था।