डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ओल्ड पलासिया (शहीद गौतम जैन द्वार के पास) स्थित संभागीय बाल भवन में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर 13 नवम्बर को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
बाल भवन के सहायक संचालक श्री के.सी. पाण्ड़े ने बताया कि इस बाल कवि सम्मेलन में बच्चों द्वारा कविता पाठ, गीत गजल, व्यंग्य, कहानी इत्यादि साहित्यिक गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम के संयोजक बाल भवन की सलाहकार समिति के सदस्य श्री नयन राठी रहेंगे। यह कार्यक्रम 13 नवम्बर को दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक किया जायेगा।
श्री पाण्ड़े ने बताया कि बाल कवि सम्मेलन में कविता पाठ के लिये 5 वर्ष से 16 वर्ष आयु तक के इच्छुक बच्चे 8 नवम्बर तक संभागीय बाल भवन 29/3 ओल्ड पलासिया इंदौर (शहीद गौतम जैन द्वार के पास) में पंजीयन करवा सकते है। इस संबध में कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0731-2562683 पर भी प्रात: 11 बजे से शाम 05 बजे तक (अवकाश के दिनो को छोडकर) संपर्क किया जा सकता है।