डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
बिजलीकर्मी भी करेंगे पीपीई किट का उपयोग
मप्रपक्षेविविकं ने जारी किया लाखों का बजट
इंदौर। बिजली वितरण व्यवस्था में लगे कर्मचारी पीपीई मास्क एवं विशेष किट का उपयोग कर पाएंगे। इसी के साथ सेनेटाइजर, मास्क, फिनाईल, हैंडवाश आदि के लिए बिजली कम्पनी ने 16 लाख से ज्यादा का बजट मंजूर किया है।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि इंदौर शहर के 5 डिविजनों, उज्जैन के 2, देवास, रतलाम, खंडवा के 1=1 डिविजन क़े लिए 5 लाख व अन्य जिलों में स्थित वितरण केन्द्रों, ग्रिड, मैंटनेंस विंग आदि के कर्मचारी, अधिकारियों के लिए 11 लाख की मंजूरी दी गई है। संक्रमण वाले इलाकों विशेषकर इंदौर, उज्जैन शहर में पीपीई मास्क, कोट पहनकर बिजली कर्मचारी जोखिम वालों इलाकों में कार्य करेंगे। श्री नरवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ हमारे लिए कर्मचारी सुरक्षा भी अहम् मुद्दा है, इसलिए इस तरह का बजट जारी किया है, जरूरत पड़ेगी तो और भी बजट जारी होगा, लेकिन कर्मचारी की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। श्री नरवाल ने बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में बिजली कम्पनी गुणवत्ता से बिजली प्रदाय कर रही है। कारखाने, दुकानें, दफ्तर बंद होने के बावजूद वर्तमान में कम्पनी स्तर पर करीब 6 करोड़ यूनिट बिजली प्रतिदिन वितरित हो रही है।