इंदौर।
सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मेंमदी और देपालपुर में बिजली कंपनी के स्थित सब स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और कहीे से केबल वायर तो कहीं से टावर स्टेशन के ग्रेन्ट्री कालम को चुराकर ले गए। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।
सिमरोल के मेमंदी गांव में बिजली कंपनी का सब स्टेशन है और यहां पर बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने 132 केव्ही सब स्टेशन मेंं घूसकर 12 कोर का 70 मीटर और 19 कोर 200 मीटर केवल बायर चुरा लिए है। जिनकी कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। इसी प्रकार देपालपुर में स्थित बिजली स्टोर में घूसकर अज्ञात बदमाशों ने बिजली के लिए लगने वाले टावर के गेंट्री कालम चुरा लिए है। यहां पर स्टोर रुम बी एस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी देखरेख करते है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …