*इंदौर:-बाबा*
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने श्रमिक वर्ग राहत देने के लिए उनके बिजली बिल माफ कर दिए। इस योजना से संभाग के 17 लाख ग्राहक लाभांवित हुए है। अब तक कंपनी ने 890 करोड़ रुपए के बिल माफ कर दिए हैं। जिले में इस योजना से 2 लाख 40 हजार ग्राहक लाभान्वित हुए हैं। इनके 80 करोड़ रुपए के बिल माफ किए गए हैं। इससे कंपनी को भी करोड़ों रुपए राजस्व का झटका लगा है, जिससे उभरना काफी मुश्किल हो जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास अभी भी हजारों प्रकरण लंबित पड़े हैं, जिनके बिल माफ किए जाने हैं। इसके बाद यह आंकड़ा एक हजार करोड़ के आसपास का हो सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 200 रुपए के सरल बिजली बिल योजना में अब तक 14 लाख के करीब उपभोक्ता पंजीकृत हो चुके हैं। इन्हें 200 रुपए माह के बिल जारी किए जा रहे हैं। शेष राशि शासन से सब्सिडी के रुप में प्राप्त होगी। इसी तरह मुख्यमंत्री बकाया राशि बिल माफी योजना में कंपनी क्षेत्र के इंदौर व उज्जैन संभाग के 15 जिलों में कुल 17 लाख ग्राहकों का अब तक पंजीयन हो चुका है। इनकी करीब 890 करोड़ की रकम माफ की गई है। योजना में पांच हजार कर्मचारी व 600 इंजीनियरों की टीम सहयोग कर रही है।
कोई भी पात्र ग्राहक इन योजनाओं से छूट न पाए, इसलिए अब कंपनी क्षेत्र के सभी 500 जोन और वितरण केन्द्रों के तहत आने वाली कॉलोनियों, गांवों, मोहल्लों में दोबारा सर्वे करा रही है। पूर्व में इन क्षेत्रों में कई पात्र लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …