*इंदौर:-बाबा*
इंदौर शहर के लोगों की आस्था का केन्द्र बिजासन माता मंदिर की टेकरी पर स्थानीय प्रशासन और नगर निगम द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है। चूकि इस जमीन से सटी बीएसएफ की जमीन भी है। इस जमीन को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के दोनों विभागों के बीच तनातनी चल रही है। प्रशासन ने बीएसएफ को मंदिर की जमीन के बदले अन्य स्थान पर जमीन तो दे दी मगर उसके दस्तावेज नहीं दिए।
बिजासन माता मंदिर की टेकरी पर चल रहे विकास कार्य क ो पिछले दिनों सीमा सुरक्षा बल की स्थानीय ईकाई ने रोक दिया था। करीब 35 एकड़ जमीन का आंवटन प्रशासन द्वारा बीएसएफ को करना है । जमीन तो प्रशासन ने बल को देदी हेै और उस जमीन पर उनका कब्जा भी है मगर दस्तावेज नहीं दिए गए है जिसे लेकर यह तनातनी चल रही है। देवी अहिलाबाई होल्कर हवाई अड्डे और बिजासन माता मंदिर के विस्तार के लिए, बीएसएफ ने प्रशासन को लगभग 35.83 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी थी और इसके बदले सीमा सुरक्षा बल को बंगाडा गांव में इसी तरह की भूमि देने का आश्वासन दिया गया था। बीएसएफ के पास जमीन पर कब्जा है लेकिन कागज पर ‘आवंटन’ जिला प्रशासन ने नही दिया जिसके कारण बीएसएफ जमीन का मालिक नहीं बना है।
जमीन के हस्तारण और दस्तावेजों के सौपे जाने के विवाद में जब प्रशासन और बीएसएफ के अधिकारी एक बार फिर आमने सामने हुए तो यह स्थिति साफ हुई है कि जमीन पर कब्जा तो बीएसएफ का है जो उन्हे दी गई है। इधर रही बात दस्तावेजों को सौपने की तो प्रशासन शासन को अपनी ओर से जमीन को सौपने की सहमति के प्रस्ताव को भेज देगा तब तक बीएसएफ की ओर से मंदिर के विकास के कार्यो को नहीं रोकें यह तय किया गया है।
*मंदिर परिसर पर 2.5 करोड़ का विकास हो रहा है*
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, बिजासन माता मंदिर में लगभग 2.5 करोड़ रुपये के विकास कार्य किया जा रहा है। इनमें से अधिकारियों ने पहाड़ी पर बने एक जटिल परिसर में मुख्य मंदिर को छोड़कर सभी मंदिरों को स्थानांतरित करने का फैसला किया है। मुख्य मंदिर के अलावा, पहाड़ी पर लगभग एक दर्जन छोटे और बड़े मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों को एक स्थान पर बिजासन माता मंदिर के दायीं तरफ विकसित किया जा रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …