Breaking News
Home / Bureau / बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में मिली बड़ी उपलब्धि

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में मिली बड़ी उपलब्धि

Spread the love

डिएनयु टाईम्स (राहुल दुबे, जलोंन)

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में मिली बड़ी उपलब्धि नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला एन्क्वास प्रमाणपत्र

जालौन, 18 फरवरी 2020

बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र ने स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर भी नदीगांव को नेशनल क्वालिटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस-एन्क्वास ) का प्रमाणपत्र मिल गया है। यह प्रदेश का दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसे यह उपलब्धि हासिल हुई है। नदीगांव के अलावा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजियाबाद जनपद का है।

ज्ञात हो कि 28 व 29 जनवरी को डा. शरथ कुमार राव (मंगलौर कनार्टक) एवं डा. अंकुर सूदन नई दिल्ली के नेतृत्व में दो सदस्यीय राष्ट्रीय स्तर की टीम ने करीब 2500 बिंदुओं पर दो दिन तक गहन जांच की थी और बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को भेजी थी। इसके आधार पर 17 फरवरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नदीगांव सीएचसी को 92.7 प्रतिशत अंकों के साथ एन्क्वास प्रमाणपत्र दिया गया है।

क्वालिटी इश्योरेंस कार्यक्रम के जनपदीय परामर्शदाता डा. अरुण राजपूत ने बताया कि जालौन प्रदेश में ऐसा पहला जनपद है, जहां पर रामपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया है। इसके बाद नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र मिला है।

आठ विभागों की दो दिन तक हुई पड़ताल

क्वालिटी इश्योरेंस कार्यक्रम के मंडलीय परामर्शदादाता डा. राजेश पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की टीम ने सीएचसी के आठ विभाग क्रमश: आपातकालीन, अंत:रोगी, बाह्य रोगी, फार्मेसी, लैब, प्रसव कक्ष, सहयोगी सुविधाएं, सामान्य प्रशासन के आधार पर दो दिन तक रिपोर्ट की थी। स्टाफ और मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बारीकी से पूछताछ की थी। यह बुंदेलखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है।

अतिरिक्त तीन लाख रुपये मिलेंगे सालाना

नदीगांव में तीस शैय्या का अस्पताल है। अब यह प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद शासन द्वारा सुविधाएं बढ़ाने के लिए तीन लाख रुपये प्रति साल प्रोत्साहन राशि स्वरुप प्रदान किए जाएंगे। यह राशि तीन साल तक दी जाएगी। इसके बाद फिर से समीक्षा होगी। यदि फिर से राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र मिलता है तो यह राशि मिलना जारी रहेगी।

पूरी टीम को श्रेय

इस इकाई के मूल्यांकन के पहले मंडल स्तर से भरपूर सहयोग दिया गया। अपर निदेशक डॉ एस बी मिश्रा व मंडलीय प्रबन्धक आनंद चौबे ने जनपद जालौन के इस प्रयास का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ भिटौरिया की सराहना की तथा पूरी टीम को बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अल्पना बरतारिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य विभाग की सामूहिक सहयोग का परिणाम है। जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र मिला है। इसके लिए पूरी टीम को श्रेय जाता है।

मण्डल में और भी केन्द्रों को प्रमाणन के लिए प्रयास जारी

मंडलीय प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि मण्डल के और भी केंद्र अपनी इकाइयों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणन के लिए प्रयास कर रहे है। मण्डल में झाँसी के बरुआसागर और ललितपुर के विरधा ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *