डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
राजगढ
राजगढ़ मे बेन्ड और ढोल बजाने वाले राव समाज के जिलास्तरीय पदाधिकारियो ने श्री रघुनंदन शर्मा पुर्व विधायक और पुर्व उपाध्यक्ष मप्र खादी ग्रामोधयोग बोर्ड ने जिलाध्यक्ष श्री रमेश राव परुलिया के नेतृत्व मे मुलाकात कर लोकडाऊन के चलते शादी समारोह प्रतिबंधित होने के कारण पुरे इस व्यवसाय से जुडे सभी बन्धुयो की भूखो मारने की स्थिति आ गई है इन अपनी रोजी रोती के संबंध मे एक ज्ञापन दिया, जिसमे लाकडाऊन 4 मे उनके बाल बच्चो के जीवनयापन की चिंता करने की मांग की साथ मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और अन्य जायज सुविधाये देने की मांग की,
इस पर श्री रघुनंदन शर्मा ने उनके सामने ही कलेक्टर राजगढ़ श्री नीरज सिंह को मोबाईल लगाकर बेन्ड ढोल बजाने वाले बंधुओ की समस्याओ के संबंध मे निर्णय लेने की बात की और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आर्थिक सहायता देने हेतु आज ही पत्र भी लिखने का आश्वासन दिया,,,,
इस अवसर पर श्री रघुनंदन शर्मा ने उपस्थित सभी बन्धुयो को अपनी तरफ से फेसमास्क भेंट किये,,,,
इस मौके पर रामचंद्र राव, राधेश्याम राव, कालुसिंह राव, रामबाबू राव, गोपाल राव, सुरेन्द्र राव मौजुद थे,,,,