*इन्दौर:-बाबा*
बेटमा पुलिस ने 200 बोरी में से 75 बोरी सोयाबीन हो चुका है गायब ट्रक का ड्राइवर फ़रार होने लगा तो, ड्राइवर का पीछा करते पानी के गड्ढे में गिरा चोर ड्राइवर के साथ पुलिसकर्मी।
*सोयाबीन से भरा ट्रक सोनकच्छ से निकला था*
मांगलिया में रुचि सोया फैक्टरी में पहुंचाना था सोयाबीन। लेकिन चोर ड्राइवर सांठ-गांठ कर ट्रक लेकर हो गया था फरार। बेटमा में,थाना प्रभारी एस.आई बिहारी सांवले के निर्देशन में बेटमा पुलिस ने घेराबंदी एवं पीछा करके चोर सहित पकड़ा ट्रक बेटमा पुलिस चोर से कर रही है पूछताछ
बेटमा पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए 200 बोरी चोरी के सोयाबीन से भरे ट्रक को फ़िल्मी स्टाइल में पीछा करके पकड़ा। सोयाबीन से भरा ट्रक 11 जुलाई को रात 8:00 बजे सोनकच्छ से निकला था। ट्रक को मांगलिया में रुचि सोया फैक्ट्री में पहुंचना था,किंतु मुख्य ड्राइवर ने क्लीनर सेकंड ड्राइवर से सांठगांठ कर ट्रक को रफा-दफा कर दिया। रास्ते में
200 बोरी में से 75 बोरी सोयाबीन गायब कर दिया गया। बेटमा पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक बेटमा क्षेत्र से गुजर रहा है तो बेटमा पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को पकड़ा।
ट्रक का ड्राइवर फ़रार होने लगा तो, ड्राइवर का पीछा करते पानी से भरे गड्ढे में चोर ड्राइवर के साथ पुलिसकर्मी भी गिर गया।
बेटमा में,थाना प्रभारी एस.आई बिहारी सांवले के निर्देशन में बेटमा पुलिस ने घेराबंदी एवं पीछा करके चोर सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बेटमा पुलिस चोर से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट- 1-बिहारी सांवले,
एस.आई.एवं बेटमा थाना प्रभारी
2- अश्विन, ट्रक मालिक
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / बेटमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 200 बोरी चोरी के सोयाबीन से भरे ट्रक को फ़िल्मी स्टाइल में पीछा करके पकड़ा
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …