*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर के बेरोजगारों के लिए प्रशासन के सहयोग से इंदौर में दो दिनी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत महिलाओं सहित अन्य सभी वर्गो के लिए बडे पैमाने पर 50 से अधिक कंपनियां नौकरी देने के लिए जमा होगी।
प्रशासिनक जानकारी के अनुसार एम बी खालसा कॉलेज राजमोहल्ला में दो दिनी रोजगार मेला लगेगा और पहले दिन 29 जून को महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। 30 जून शनिवार सभी के लिए कौशल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेकर 6000 से अधिक निजी क्षेत्र में रोजगार देगी ।
रोजगार मेले के लिए ग्र्रामीण क्षेत्रों सहित सहित शहरी इलाकों के बेरोजगार युवक युवतियों को आमक्ष्ति किया गया है। मेले में योग्यता के आधार पर जहां नौकरी मिलने के अवसर प्राप्त होगी वहीं सामान्यत: आवेदक से चर्चा भी की जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …