*इंदौर:-बाबा*
एक बच्ची के साथ असिस्टेंट बैडमिंटन कोच द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ हुई इस हरकत का विरोध करने पर कोच ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की माँ के साथ मारपीट की और उसके कपडे फाड़ दिए। कोच और उसके परिवार द्वारा की गई ये पूरी हरकत वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुडैल थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 साल की मासूम के साथ उसके ही असिस्टेंट बैडमिंटन कोच किशन पौडेल ने छेड़खानी की। साथ ही उसने बच्ची को धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी को जानकारी दी, तो वह उसका एडमिशन ग्वालियर स्थित बैडमिंटन एकेडमी में नहीं होने देगा। बच्ची नेहरु स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में सीखने जाती है। जब कोच की हरकतें बढती गई तो बच्ची ने ये बात अपनी माँ को बताई। ये कोच बच्ची का पड़ौसी ही है। बच्ची की माँ ने कोच के पास जाकर इस बात का विरोध किया, तो कोच और उसके परिजनों ने उससे विवाद किया।
बच्ची के साथ हो रही अश्लील हरकत की सूचना परिजनों को सोमवार को ही लगी थी। उसी शाम ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। सोमवार की रात साढ़े 11 बजे जब बच्ची की माँ अपने पति के साथ खाना खाकर टहल रही थी, तभी किशन अपने पिता रेशम पौडेल, माँ भूमा पौडेल और भाई दीपक पौडेल के साथ पहुंचा और बच्ची की माँ के साथ मारपीट कर उसके कपडे फाड़ दिए। बच्ची की माँ के साथ हुई पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने बच्ची की माँ खुडैल थाने पहुंची। यहाँ पुलिस ने उसके साथ हुई झूमाझटकी और मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली। इसके साथ ही बच्ची के साथ हुई वारदात का पुलिस ने आवेदन लेकर जाँच करने की बात कही है। एएसपी क्राइम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि नेहरु स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जाँच कर बच्ची के साथ होने वाली छेड़खानी की जाँच करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …