Breaking News
Home / इन्दौर / *बॉलीवुड के टीवी सीरियल और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की स्क्रिप्ट राइटर मिलन्द शिंदे और पीड़ित बुजुर्ग की आपत्ति पर लोन के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के चावला बंधुओ आरोपीगणों की जमानत अर्जियां खारिज…..*

*बॉलीवुड के टीवी सीरियल और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की स्क्रिप्ट राइटर मिलन्द शिंदे और पीड़ित बुजुर्ग की आपत्ति पर लोन के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के चावला बंधुओ आरोपीगणों की जमानत अर्जियां खारिज…..*

Spread the love

*बॉलीवुड के टीवी सीरियल और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की स्क्रिप्ट राइटर मिलन्द शिंदे और पीड़ित बुजुर्ग की आपत्ति पर  लोन के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के चावला बंधुओ आरोपीगणों की जमानत अर्जियां खारिज…..*

*चाय नास्ते की गुमटी चलाने वाले 64 वर्षीय सीनियर सिटीजन बुजर्ग के नाम पर  दस्तवेजो का दुरुपयोग,फर्जीवाड़ा कर लगभग 10 लाख का फर्जी तरीके से लोन लेकर बुजर्ग के साथ कि गयी धोकाधड़ी के मामलें में बुजर्ग और टीवी नाटकों में और  कॉमेडियन कपिल शर्मा की शो की स्क्रिप लिखने वाले मिलिंद शिंदे के द्वारा अभिभाषक कृष्ण कुमार कुन्हारे एवं ईश्वर प्रजापति के माध्यम से ली गयी आपत्ति के बाद इंदौर अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमान पच्चीसवें प्राणेश कुमार प्राणजी ने प्रकरण में फर्जी लोन के कारोबार होने की संभावना को मानते हुए आरोपीगण के जमानत अर्जियां ख़ारजी की…*

शहर इंदौर के सीनियर सिटीजन 64 वर्षीय पीड़ित कैलाश पिता चुन्नीलाल खातीवाला टैंक को हाल में बैंक से लोन वसूली का नोटिस मिला तो पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुच कर कहा कि उन्होंने कोई लोन नही लिया गुरदीपसिंह चावल,रणवीर सिंह उर्फ रिक्की  चावल,गुरुवीरसिंह चावला ने दस्तवेजो की कूटरचना कर छावनी के आंध्र बैंक से साढ़े नो लाख का लोन ले लिया….
शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांचबकी टीम ने जांच करते हुए जांच में पाया कि पीड़ित दूसरी कक्षा तक ही पड़ा है और खाईवाल टैंक में चाय नास्ते की गुमटी चलता है,रुपए की जरूरत होने पर पीड़ित ने आरोपियों से बैंक लोन के लिए संपर्क करने पर उन्होंने दस्तवेज लेते हुए विजया बैंक में खाता खुलवा दिया,पता चला कि मनिंदर खरबंदा को ऑटो लोन दिलाया उसमे पीड़ित के दस्तवेज ग्रांटर के रूप में दे दिए बाद में आरोपीगणों ने आंध्र बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर वहां खाता खुलवाया और दस्तवेजो पर हस्ताक्षर करवा लिए  जांच में पता चला कि पीड़ित के नाम पर संस्थान साईं कंप्यूटर एंड फर्नीचर प्रोपराइटर नितिन सोनी के कोटेशन देकर साढ़े नो लाख का लोन हासिल किया,उक्त लोन की राशि खाते में जमा हुए जो नितिन सोनी ने निकाल ली,नितिन भी आरोपियों का साथी है जब लोन जमा नही हुआ तो पीड़ित को नोटिस मिला जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ जांच में मनीष जैन और बैंक मैनेजर राजकुमार की भूमिका संदिग्ध पाने से आरोपीगण गुरदीपसिंह चावला,गुरुवीरसिंह चावला ,रणवीर उर्फ रिककी चावला,मनिन्दरखरबन्दा और नितिन सोनी द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र पूर्वक फरियादी कैलाश बड़ोनिया को बैंक से लोन की मजबूरी का फायदा उठाकर पीड़ित के दस्तवेजो का गलत उपयोग कर झुठा सत्यापन कर कूटरचित दस्तवेज तैयार कर छलपूर्वक बैंक से लोन हासिल किया जिस पर से जांच उपरांत थाना संयोगितागंज में दिनाक 28 जून 2019 आरोपीगणों के विरुद्ध धोकाधड़ी,फर्जीवाड़ा,कूटरचना,आपराधिक षड्यंत्र की धाराओ में  एफ़.आई.आर. दर्ज की गई थी जिसके बाद आरोपीगण
गुरदीपसिंह चावला और रणवीर उर्फ रिककी चावला की तरफ से पेश अग्रिम जमानत याचिका पर फरियादी और अन्य टीवी सीरियल और कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के स्क्रिप्ट राइटर मिलन्द शिंदे ने भी उसके साथ भी आरोपीगणों द्वारा ऐसी ही तरह की गई धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े की शिकायत का हवाला देकर दोनों पीडिताओ ने अपने अभिभाषक कृष्ण कुमार कुन्हारे एवं ईश्वर कुमार प्रजापति के माध्यम से जमानत पर आपत्ति पेश की जिसके बाद अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान प्रणेश कुमार प्राण जी ने अपने आदेश में फर्जी लोन के कारोबार होने की संभावनाओ को मानते हुए आपत्तिकर्तागण के आपत्ति से अपराध में कुछ गंभीरता,कुछ जटिलता परिलक्षित होना पाया जो आरोपीगणों विरुद्ध जा रही है की टिप्पणी के साथ आरोपीगणों की अर्जी खारिज कर दी…..

About DNU TIMES

Check Also

*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*

Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *