- इन्दौर:-भय्यू महाराज की बनेगी दो समाधियाँ- अस्थियाँ महेश्वर में प्रवाहित* इंदौर। राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज कीअस्थियों का संचय गुरुवार को भमोरी स्थित मुक्तिधाम से बेटी कूहू ने परिजनों के साथकिया। अस्थियों को महेश्वर में नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया। करीबियों के अनुसार अस्थियों को देश की सभी प्रमुख नदियों में भी प्रवाहित किया जाएगा. सुबह बेटी कुहूू परिजन और सेवादारों के साथ मुक्तिधाम पहुंचीं। यहां मंत्रोचार के बीच पंडित ने अस्थि संचय करवाया। इसके बाद चबूतरे को गोबर से लिपवाकर फूल अर्पित कर भोग लगाया गया। यहां से बेटी कुहू अस्थियों को लेकर महेश्वर गयी जहां नर्मदा नदी में अस्थियों को प्रवाहित किया गया। नर्मदा नदी के अलावा अस्थियों को देश की अन्य प्रमुख नदियों में भी 10 दिन में प्रवाहित किया जाएगा।करीबियों के अनुसार भय्यू महाराज की दो समाधि बनाई जाएगी। एक उनके पैतृक निवास शुजालपुर में, जबकि दूसरी इंदौर स्थित सूर्योदय आश्रम में। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए अस्थाई चबूतरे की ईंटों को उनके सभी आश्रमों में याद स्वरूप लगाया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …