डीएनयु टाईम्स (जीतू पटेल, इंदौर)
इंदौर सांवेर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के कार्य करताओ ने मनाया पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी जी का जन्मदिन कार्य करताओ ने मिठाई बाट कर अटल बिहारी जी की तारीफे की जिसमे कई प्रकार की योजनाओं के बारे में जिक्र कर बताया गया भाजपाइयों ने ठीक वैसे ही अटल जी का जन्मदिन मनाया जैसे कि श्वयम का जन्मदि हो इस अवसर पर सांवेर लवी सिंह गांधी सुभाष चौधरी खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलवंत सिंह गांधी मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह सोलंकी रखाव चंद जैन अनिल जोशी मधुसूदन सेठ कुड़ाना नीतिनि पटेल दिनेश पटेल इंद्रेश चावड़ा सुदर्शन सोनी नंदू पटेल जितेन्द्र जैसवाल कालू भाई नरेंद्र सिंह पवार मुकेश परमार जितेंद्र पार्षद मनोज शर्मा दीपक वर्मा लालचंद जी बात्रा शांतिलाल कारपेंटर राजेंद्र वर्मा कैलाश पटेल श्याम पटेल योगेश व्याश अंकित पंड्या बबलू भानेज ताराचंद जी सिसोदिया धीरज यादव संदीप चंगेडिया पवन बधानिया सुरेश सिंह धनखेड़ी सतीश मालवीय गजानन करडवाल मुरारीलाल ओस्तवाल नवाब पहलवान सुभाष चौधरी गजानन करडवाल अंकित मंडलोई राजेश मालवी जनपद अध्यक्ष भगवान परमार राहुल डाबी सोहन पटेल एवं अन्य ने जन्मदिन मनाया