*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है और वरिष्ठ अधिकारी काननू व्यवस्था को सुधारने का दम भर रहे है मगर पुलिस थाने का पूरा का पूरा स्टाफ भाजपा नेता के जन्मदिन की पार्टी में के क काटने पहुंच जाता हेै। तो क्या ऐसे अपराधियों पर शिंकजा कंसा जा सकता है। यह सवाल अब रहवासी करने लगे है।
भाजपा नेता की चापलूसी में पुलिस ही लग जाए तो शहर की कानून व्यवस्था का भगवान ही मालिक रहेगा। ऐसा ही कुछ भाजपा नेता की करीबी दिखाने की चाहत में तिलकनगर पुलिस थाने के पूरे स्टाफ ने दिखाया। तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाले राजीव जैन जो स्वयं को भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताते है। उन्होने अपने जन्मदिन पर घर पर पार्टी रखी थी । इस पार्टी में व्यक्तिगत रूप से जाना तो कोई गुनाह नहीं होता है मगर जब केक काटने की बारी आए तो एक ही समय पर एक साथ पूरा पुलिस थाने का स्टाफ थाना छोडकर केक काटने पहुंच जाए तो इसे क्या कहेंगें।
तिलक नगर में पुलिस की इस चापलूसी को देखकर पॉश कालोनी के रहवासी आश्चर्य चकित है कि जब पुलिस थाने से गायब होकर किसी नेता के जन्म दिन पर केक काटने को ज्यादा महत्व दे तो क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुंलद तो होगें ही। अपराधिक वारदात होने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कहे तो वह बेनामी मानी जाएंगी। पुलिस थाने के स्टाफ के इस कृत्य पर फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
भाजपा नेता ने लोगों को भेजा संदेश। खुद के जन्मदिन पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के पहुंचने पर भाजपा नेता ने सोश्यल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए अपनी कृतज्ञता कुछ इस तरह से व्यक्त की है। मैं राजीव जैन विधायक प्रतिनिधि विधान सभा 5 समस्त तिलक नगर थाने स्टाफ का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हुॅ जो आपने मुझे सरप्राइज देकर मेरे जन्म दिन को यादगार बना दिया।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / भाजपा नेता के जन्मदिन पर केक काटने पहुंचा पूरा थाना और इधर वरिष्ठ अधिकारी काननू व्यवस्था को सुधारने का दम भर रहे है
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …