डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन, देलालपुर)
सांसद शंकर लालवानी और पूर्व विधायक मनोज पटेल की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों की मदद देपालपुर । नगर के अजय आहूजा ने बताया कि देपालपुर से राजस्थान के बांसवाड़ा के लिए 40 मजदूरों व 13 बच्चों का जत्था कल शनिवार को नगर से पैदल गुजर रहा था । पैदल जा रहे राहगीरों की जानकारी नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल कटेसरिया और सांसद प्रतिनिधि अजय आहूजा को लगी तो वे इन्दौर रोड पर मजदूरों से मिले और उनसे बात की । इस जत्थे में महिला पुरूष और छोटे बड़े बच्चों सहित लोग शामिल थे । ये सभी लोग चिलचिलाती धूप में पैदल ही अपने घरों के लिए इन्दौर से निकले थे । अजय आहूजा सभी मजदूरों को लोहारपट्टी स्थित अपने सांईकॉम्लेक्स पर लेकर आए और सभी के लिए तत्काल गरमा गरम सब्जी पुरी बनवाई । उन्होंने सभी मजदूरों को भोजन कराया और बच्चो को दूध फ्रूटी और चाकलेट दी । उन्होंने सभी लोगों को रात के लिए एक समय का भोजन बांधकर भी दिया । सांसद शंकर लालवानी और पूर्व विधायक मनोज पटेल ने अपनी और से व्यवस्था कर उन्हें अपने बांसवाड़ा वाहन व्यवस्था कर रवाना किया । इस दौरान गोपाल कटेसरिया अजय आहूजा गणेश राठौर प्रेम राठौर कमल राठौर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए