*भाभी की सहेली आई पसंद तो मोबाईल नम्बर चुराकर शादी के लिये दबाव बनाने लगा तो ब्लेड से सीने पर घाव बनाकर युवति का नाम लिख, फोटो भेज रहा था आरोपी, डराकर युवति से विवाह करना चाहता था।*
★ *समाज में युवति से आशिकी होना बताकर कर रहा था बदनाम।*
★ *अज्ञात आरोपी बार बार कॉल व मैसेज कर, युवति को कर रहा था परेशान।*
★ *युवति ने मिलने के बहाने पार्क बुलाया, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा मनचला आशिक।*
*संजू बाबा*
इंदौर शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। फरियादिया रेखा (परिवर्तित नाम) निवासी सोमानी नगर इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि उसके मोबाइल नंबर पर दिनांक 17.11.19 से लगातार कॉल व मैसेज आ रहे है एवं कॉलर युवति के बारे में पूरी जानकारी रखता है और कहीं भी आने जाने की खबर तक ज्ञात कर, युवति को बताता है। युवति ने बताया कि अज्ञात कॉलर, शादी करने हेतु मना करने के बाबजूद दबाव बनाता है, और व्हाट्सअप पर सीने पर ब्लेड से युवति का नाम लिखकर फोटो निकाल भेजता है। युवति कॉफी परेशान होकर उसकी शिकायत करने आई जिसके संबंध में उसे कई लोगों से अभद्र टिप्पणियां सुनने को मिली जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई थी। उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान अमन सोलंकी पिता दीपक सोलंकी निवासी 253 रूप नगर छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर नामक व्यक्ति के रूप में की गई जिसको सुनियोजित तरीके से आवेदिका के माध्यम से कॉल कराकर मिलने के लिये बुलाया गया तथा जैसे मिलने आरोपी पहुंचा मौके पर ताक लगाये बैठी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु पकड़कर, थाना एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया गया।आरोपी अमन सोलंकी ने बताया कि वह मैकेनिकल ब्रांच से डिप्लोमा पास है। वर्तमान में इंडो टूलिंग प्रायवेट लिमिटेड महू में काम करता है। आरोपी ने बताया कि युवति, उसकी भाभी की सहेली थी जिसे वह पसंद करता था तथा भाभी के मोबाईल फोन से नम्बर चुराकर, वह युवति सं संपर्क करता था तथा शादी करने के लिये दबाव बनाने की नियत से सीने पर ब्लेड कुरेद कर खून से युवति का नाम लिखा था ताकि वह डरकर शादी करने के लिये हामी भर दे।