*भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने किये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन*
*उज्जैन,इंदौर:-बाबा यादव* 17 नवम्बर 2019। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच व पूर्व क्रिकेटर श्री रवि शास्त्री ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान प्रात: 08:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन-अभिषेक पुजारी प्रदीप गुरू द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री शास्त्री के साथ उनके सपोर्टिंग स्टाफ व अन्य क्रिकेटरों ने भी श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। जिसमें श्री डी.गिरीश, श्री आर.श्रीधर, श्री बी.अरूण कुमार, श्री नितिन पटेल, श्री योगश परमार, श्री राजीव कुमार, श्री अरूण कानडें, श्री राघवेन्द्र, श्री आनन्द सुब्रम्हणयम, श्री हरि प्रसाद आदि शामिल थे।
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी द्वारा श्री रवि शास्त्री व साथ आये सपोर्टिग स्टाफ को श्री महाकालेश्वर मंदिर व उसके प्रकल्पों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। श्री शास्त्री ने चर्चा के दौरान बताया कि, उन्हें श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा और उन्होनें कोलकाता के ईंडन गार्डन मे पिंक बॉल से खेले जाने वाले डें-नाईट मैच में सफलता हेतु श्री महाकालेश्वर भगवान से प्रार्थना की ।