*भारत देश को विश्व का सबसे बड़ा ग्रंथ भारतीय संविधान के रूप मे देने वाले संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर किया माल्यार्पण*
*बाबा यादव*
भारत देश को विश्व का सबसे बड़ा ग्रंथ भारतीय संविधान रूप मे देने वाले संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जन्मभूमि स्मारक समिति मेमोरियल सोसायटी के तत्वध्यान मे संविधान दिवस की 70 वर्षगाठ उनकी जन्मभूमि स्मारक पर मनाई गई जिसमे प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ सामाजिक संस्थाओ विभिन्न संघठनो बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापण करते हुए भारत के संविधान की विशेषता पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांगेस के युवा नेता उत्कृष्ट वर्मा दिनेश पंचोली बी एस पी से डॉ सुरेश चौहान बीजेपी की और शैलेश गिरजे संतोष पाटीदार गुलाब राजोरा शशिशेखर बानवी वाल्मीक समाज जाग्रति मंच से सी के चंचल उस्ताद वाल्मीकि ओम सेठ गोडाले रविसिंह मेरोलिया अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवि आर्य भारत सिंह ठाकुर विक्रम दुबे मनीष पांडे अजयराज सोनी जयराज सोनी दीपक वर्मा मनोज यादव इंद्रजीत चौधरी सेजाद खान जानू प्रशांत आदि अभिभाषक संविधान की विशेषता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहन राव वाकोड़े ने किया और आभार उपाध्यक्ष दीपक dada मेश्राम ने माना
ज्ञात रहे आज के दिन 2साल 11महीने और 18 दिन के कड़े तप से भारत देश को संविधान समर्पित किया गया था जिसे 26 जनवरी 1950 को लागूकर देश को गणतंत्र देश बना दिया गया