*इन्दौर,:-बाबा*
हरियाली अमावस्या पर इन्दौर में अलग अलग संस्थाओं द्वारा पोधारोंपण किया गया इस दौरान सबल नारी शक्ति शर्व सेवी संस्था के द्वारा भारत माता मंदिर पर पौधा रोपण किया गया इस दौरा सस्था के सभी सदस्य ने शहर हराभरा बनाने की शपथ भी ली दरअसल हरियाली अमावस्या पर सबल नारी शक्ति सर्व समाज सेवी सस्था द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया इस दौरान नारी शक्ति द्वारा प्रदेश में मासूमों के साथ हो रही घटनाओं का विरोध भी किया गया और मांग की है कि प्रदेश सरकार महिलाओ के लिए अलग से कानून बनाए।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …