*इंदौर:-धर्मेन्द्र सोनी*
भोपाल नगर निगम भी विकास कार्यों के लिए जनता से पैसा जुटाएगा। ये बॉण्ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कराए जाएंगे। भोपाल नगर निगम 175 करोड़ रुपए का बाण्ड लेकर आएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जल्द ही नगरीय विकास विभाग इंदौर और भोपाल नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
सितंबर तक भोपाल नगर निगम के बाण्ड जारी हो सकते हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने अगस्त में ही इसे जारी करने के निर्देश दिए हैं। बाण्ड जारी करने की तैयारियों को लेकर जल्द ही भोपाल और इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक होने वाली है। राज्य सरकार ने भोपाल नगर निगम की क्रेडिट रेटिंग भी करा ली। भोपाल को इंदौर की तरह ए-प्लस रेटिंग नहीं मिली है। भोपाल की क्रेडिट रेटिंग ए-माइनस है। भोपाल के बाद जबलपुर नगर निगम की भी बाण्ड जारी करने की योजना है। जबलपुर की क्रेडिट रेटिंग भी ए-माइनस है।
पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाए गए 175 करोड़ स्र्पए को भोपाल नगर निगम ‘अमृत योजना’ के तहत विभिन्न् प्रोजेक्ट में खर्च करेगा। इस बाण्ड पर निवेश करने वाले लोगों को छह महीने पर ब्याज दिया जाएगा। निवेशक सात साल 25 प्रतिशत पैसा बाण्ड से निकाल भी सकेंगे। भोपाल से पहले पुणे, हैदराबाद और इंदौर नगर निगम इस तरह के म्युनिसिपल बाण्ड जारी कर चुके हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक (वित्त) डॉ. अरुण पालीवाल ने बताया कि भोपाल नगर निगम के बाण्ड जारी करने को लेकर कार्यवाही चल रही है। अगले महीने या सितंबर में इसे एनएसई में लिस्ट करा दिया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …