इंदौर:-बाबा यादव
भोपाल में ब्याही इंदौर की युवती को उसके पति ने केवल इसलिए घर से मारपीट कर भगा दिया उसके मायके वालों ने जो दहेज दिया था उसकी दो लाख रुपए की कमी थी। भोपाल से भगाई गई महिला ने इंदौर में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। इधर एमआईजी पुलिस ने भी एक महिला की रिपोर्ट पर उसक ेपति के खिलाफ एक लाख रुपए दहेज में मांगने प्रकरण दर्ज किया है।
महिला पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के बी के सिंधी कालोनी में रहने वाली कनक वाधवानी का विवाह भोपाल के गिरीश वाधवानी के साथ हुआ था। शादी में उसके मायके वालों ने दहेज में काफी दहेज दिया था मगर पिछले कुछ समय से गिरीश वाधवानी ने उसे मानसिक और शारीरिक प्रताडना देने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी थी। पति गिरिश हमेशा उससे कहता था कि तेरे बाप के घर से 2 लाख रुपए लेकर आ वर्ना जान से मार दूंगा। कनक की शिकायत पर पुलिस ने दहेज के प्रताडित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर एम आई जी पुलिस ने निशा बरूआ निवासी अमर टेकरी की रिपोर्ट पर उसके पति राजेन्द्र बरूआ के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने बताया कि उसका पति मकान बनाने के लिए पिता के घर से एक लाख रुपये लाने के मांग करता था और पैसे लाने से मना करने पर मारपीट करना शारीरिक मानसिक रुप से प्रताडित करता था। दोनों ही मामलों में अभी दहेज लोभी पतियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …