*भौतिक शास्त्र विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन*
शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी में 4 फरवरी 2021 को भौतिक शास्त्र विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के फिजिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर सागर सेन उपस्थित रहेl यह कार्यक्रम संस्था के संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.केशव सिंह जाटव के निर्देशन में आयोजित किया गया lकार्यक्रम के आयोजन सचिव महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार माहौर रहे l विशेषज्ञ व्याख्यान में सागर सेन द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशंस टॉपिक पर विस्तृत व्याख्यान दिया गयाl कार्यक्रम के आयोजन सचिव सतीश कुमार माहौर द्वारा विशेषज्ञ का परिचय कराते हुए बताया गया कि विशेषज्ञ मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक पुरस्कार विजेता रहे हैं l महाविद्यालय के विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ.अक्षय कुमार जैन द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा विशेषज्ञ वक्ता सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया गयाl