विमल फौजी
देपालपुर। सावन माह का आखिरी सोमवार को मंगलेश्वर महादेव का भी इंद्र भगवान ने जलाभिषेक किया और पूरे नगर को तरबतर कर दिया पढ़ते पानी में भी भोले के भक्तों का जोश कम नहीं हुआ और भोले शंभू भोलेनाथ की पालकी अपने कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण पर निकले। नगर के भक्तों का हाल जानने के लिए सावन मास में दूसरी बार बाबा मंगलेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर निकले इस बार सावन मास ,अधिक मास होने से 1 माह बाद प्रारंभ हुआ मंगलेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी शंकर पुरी गोस्वामी ने बताया कि पालकी शाम को मंगलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार चौक चमन चौराहा देवी माता मंदिर जुना बाज़ार होती हुई वापस मंगलेश्वर मंदिर पहुंची । बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया व रास्ते भर भक्तों द्वारा बाबा की घर घर पूजा अर्चना की गई। पालकी में श्री कृष्ण व्यायाम शाला के अखाड़े के साथ पहलवान भी शामिल हुवे। जो अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। पूवर्जों का कहना है जब तक श्री कृष्ण व्यायाम शाला का अखाड़ा नही पहुचता तब तक भोले पालकी में ही विराजमान रहते है।अखाड़े के उस्ताद पहले भगवान मंगलेश्वर महादेव की पूजा करते है उसके बाद ही भगवान नगर भृमण पर निकलते है।
फोटो- भगवान मंगलेश्वर प्रजा का हाल जानने पालकी में निकले।
Check Also
देपालपुर का बनेडिया तालाब सूखा सोयाबीन की बोवनी हुई ख़राब
Spread the love *इंदौर:-बाबा* बनेडिया तालाब बारिश के मौसम में भी सूखे की मार झेल …