डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो, भोपाल)
भोपाल. हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि ये जो हनी ट्रैप का मामला है. मैं इसके बारे में ज्यादा जानता नहीं हूं, लेकिन ये बात जरूर है कि इसकी जांच होनी चाहिए. ऐसी प्रवृत्तियां हमारे प्रशासनिक और राजनीतिक सिस्टम को दूषित करती हैं. इसके बारे में सोचा जाना चाहिए. मैं कमलनाथ सरकार से आग्रह करूंगा कि वो इस बारे में नियम कानून बनाएं.
मंत्रियों-अधिकारियों के बंगले पर लगें सीसीटीवी कैमरे
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि सरकार को कानून बनाने के साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों के बंगलों पर सीसीटीवी लगवाने का काम करना चाहिए. बंगले में कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है. इस मामले में पारदर्शी प्रक्रिया बहुत जरूरी है, जिससे ना सरकार प्रभावित हो, ना सरकार के लोग प्रभावित हों और ना ही राजनीतिक लोगों पर असर पड़े. यकीनन कुछ ना कुछ मैकेनिज्म बनाया जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये मामला अपने आप में लोकतंत्र और प्रशासनिक व्यवस्था को गंदा करने वाला कांड है. हमारे राज्य में पहले कभी ऐसी घटना सामने नहीं आई है. ये मामला चिंतानजनक है और लगाम लगाने की भी जरूरत है….