Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / “मध्यप्रदेश की अपनी बस” का आगाज प्रधानमंत्री के हाथों

“मध्यप्रदेश की अपनी बस” का आगाज प्रधानमंत्री के हाथों

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
 प्रदेश की सड़कों पर फिर राज्य परिवहन निगम की बसे दौड़ती नजर आएँगी। सरकार मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरह एक बार फिर बस सेवा शुरू होने जा रही है। जिसकी शुरुआत 23 जून को इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग के एडीशनल कमिश्नर विकास मिश्रा की माने तो 23 जून से राज्य परिवहन निगम की सड़कें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रदेश में संचालित होनी शुरू हो जाएगी। 
  सेवा सूत्र ‘मध्यप्रदेश की अपनी बस’ नाम से शुरू हो रही इन बसों के पहले चरण में इंदौर से लगभग 90 और प्रदेश के 5 अन्य शहरों से करीब 40 बसों की शुरुआत होगी। अमृत योजना और डेडिकेटेड अर्बन ट्रांसपोर्ट फंड के तहत प्रदेश के 20 शहरों में 1600 बसे जल्द ही शुरू की जाएगी, जिनमे इंटरसिटी बस और सिटी बस शामिल होंगी। खास बात यह होगी कि अब बड़ी बसों के संचालन के लिए तरस रहे भिंड में भी बड़ी बसों का संचालन का होगा, जिसका लोकार्पण इंदौर से होगा। वहीँ इंदौर से 120 इंटरसिटी बस और 140 सिटी बसों सहित कुल 260 बसों का संचालन होगा। हालांकि, 23 जून को शुरुआत में 90 बसों की ही शुरुआत होगी। शुरुआत में पहले चरण के लिए 9 शहरो में 533 बसों के संचालन के टेंडर तीन माह पहले ही जारी किए जा चुके है। ये बसे 15 अगस्त से इंदौर, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, देवास , भिंड सहित अन्य शहरों में संचालित होगी। इस महती योजना के लिए शुरुआत में निजी ऑपरेटर्स को अपनी बस लानी होगी। इन बसों की कीमत का 40 प्रतिशत सरकार अगले 7 सालों तक देगी। 

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *