*मध्य प्रदेश सहायक प्राध्यापक विकास संघ का निर्णय, मुख्यमंत्री सहायता कोष में करेगा आर्थिक सहयोग*
*90% साथियों को विगत 4 माह से वेतन नहीं मिला है, फिर भी इस कठिन दौर में हमारा संगठन सरकार के साथ खड़ा है*
*इंदौर:-बाबा-9926010420*
वैश्विक महामारी बन चुकी कोविड-19 नामक बीमारी अब धीरे-धीरे पूरे देश में पैर पसार चुकी हैl भारत में भी प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे संपूर्ण राष्ट्र के सामने चुनौतिपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है | संकट की इस घड़ी में महाविद्यालयों में नव पदस्थ सहायक प्राध्यापकों के संगठन *मध्य प्रदेश सहायक प्राध्यापक विकास संघ* ने भी आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया है| संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश खातरकर,इंदौर मीडिया प्रभारी चन्द्रभान त्रिवेदी एवं इंदौर संभाग अध्यक्ष सागर सेन ने बताया कि इस मुश्किल समय में हमारे मध्य प्रदेश सहायक प्राध्यापक विकास संघ के लगभग 2700 सहायक प्राध्यापक साथियों ने अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है और हम जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री जी तक अपने इस निर्णय की जानकारी प्रेषित करेंगे|
डॉक्टर खातरकर ने बताया कि वित्त विभाग के आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर पदों मैपिंग न होने के चलते हमारे 90% साथियों को विगत 4 माह से वेतन नहीं मिला है, फिर भी इस कठिन दौर में हमारा संगठन सरकार के साथ खड़ा है, और हम सरकार और प्रशासन का हर प्रकार सहयोग करने को तैयार हैं |