डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 31 जुलाई 2019
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर से संबंद्ध चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को शुद्ध, पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा अब खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति संभालेगी। प्रबंध समिति द्वारा मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य आज 01 अगस्त से प्रारंभ किया जायेगा।
यह कार्य संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शुरू किया जा रहा है। भर्ती मरीजों को भोजन की व्यवस्था अब कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा की जायेगी। श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के माध्यम से महाविद्यालय से संबंद्ध चिकित्सालय जिसमें एमवाय, केंसर, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, मानसिक चिकित्सालय तथा एम.आर.टी.बी हास्पिटल में भर्ती मरीजों को 01 अगस्त 2019 से खाद्य पदार्थ तथा भोजन प्रदाय किया जायेगा।
उक्त पांचों हास्पिटल में लगभग 700 मरीज भर्ती रहते है, जिनके लिए चिकित्सकों द्वारा दिये गये मापदण्डों के अनुसार चाय, दूध, बिस्कुट, खिचड़ी, नाश्ता, फल, सलाद, दाल, चावल, रोटी, सब्जी तथा दलिया आदि को निर्धारित समय पर प्रदाय किया जाना होता है। चिकित्सालय में गंभीर श्रेणी, गर्भवती तथा धात्रिय महिला, बच्चे तथा सामान्य मरीज होते है, जिन्हें चिकित्सक की राय के अनुसार डाईट दी जाना होती है। इस संबंध में श्री गणपति मंदिर खजराना में वर्तमान में संचालित अन्नक्षेत्र की तर्ज पर भोजन निर्माण कर मरीजों को उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।
मंदिर प्रबंध समिति चिकित्सालय में मरीजों को दिये जाने वाले आहार हेतु जन सहयोग से आर्थिक सहायता भी प्राप्त करेगें तथा कार्पोरेट जगत से सी एस.आर. के तहत भी धनराशि भी प्राप्त कर सकेगें। मंदिर प्रबंध समिति श्री गणपति मंदिर खजराना अधिनियम 2003 अनुसार पारमार्थिक कार्य कर सकती है। प्रबंध समिति उक्त कार्य पारमार्थ के आधार पर उक्त किचन का संचालन करेंगी। मंदिर को दिये जाने वाले दान पर आयकर अधिनियम की धारा-80 जी के अंतर्गत आयकर में छूट प्रदान है, जिसका लाभ भी इस पारमार्थ कार्य में दिये दान में दानदाता को लाभ प्राप्त हो सकेगा। विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु लाभ का कुछ प्रतिशत समाज सेवा के लिए रखा जाता है। उस राशि का भी इस प्रकार के पारमार्थ कार्य में उपयोग व्यवसायिक संस्थाएं कर सकती है।
भोजन पूर्णत: हाईजनिक रहे इस हेतु भोजन निर्माणकर्ताओं को आवश्यक ग्लोब. एप्रिन, केप, यूनिफार्म आदि से लेस रखा जायेगा। किचन सामग्री जिसमें बर्तन, भट्टी तथा अन्य किचन सामग्री श्री अरविंद बागड़ी समाजसेवी द्वारा दानाताओं के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी है। प्रशासक तथा नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का आंकलन कर अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट व पुजारी अशोक भट्ट तथा श्री सतपाल महाराज आदि ने इस प्रकल्प को मंदिर प्रबंधन के माध्यम से सुचारू रूप से संचालन का संकल्प लिया है।