इंदौर:-पुलिस तेजाजी नगर ने मुखबीर से सूचना मिलने पर बायपास पर एक वाहन की घेराबंदी की तो वाहन चालक गाडी छोडकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मिनी ट्रक पकड़ा तो उसमें 30 से अधिक बछडे ठूस ठूसकर भरे हुए पाए गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक एम पी 09-जीजी-0967 में मवेशी भर कर ले जाया जा रहा है और उनकी तस्करी की जाना है। सूचना पर पुलिस ने बताए गए वाहन को पकड़ा तो उसमें 30 से अधिक मवेशी भरे थे जो तस्करी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …