डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
सवारी मार्ग पर मौके पर तैनात अधिकारी ही भीड़ बढ़ने पर दर्शनार्थियों के प्रबंध का निर्णय करें
उज्जैन 18 जुलाई। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने श्री महाकालेश्वर सवारी की प्रबंध व्यवस्था के लिये तैनात किये गये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर सवारी मार्ग में की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों को गत वर्ष की सवारी के वीडियो फुटेज दिखाये गये तथा किन-किन स्थानों पर विशेष ध्यान रखना है, इसकी जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा है कि सवारी मार्ग में इतनी ज्यादा भीड़ और शोर होता है कि किसी भी तरह के निर्देश फोन व वॉकीटॉकी पर सुनना कठिन होता है, इसलिये अभी से मौके का मुआयना करके ड्यूटी स्थल पर तत्कालीन समय में दर्शनार्थियों को आगे बढ़ाने, धक्का-मुक्की को रोकने आदि के सम्बन्ध में निर्णय मौके पर उन्हीं को लेना है।
भगवान महाकालेश्वर की सवारी 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। इसकी तैयारियों को लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने नये आये राजस्व अधिकारियों को कहा है कि वे महाकाल सवारी के विभिन्न बिन्दुओं का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें। वे साथी पुलिस अधिकारियों से भी सहयोग ले लें, जो यहां पूर्व से कार्यरत हैं। समन्वय बनाकर सवारी की व्यवस्थाओं को करने को कहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने पालकी के आगे दर्शनार्थियों का दबाव रोकने, सवारी मार्ग में भजन मण्डलियों को आगे बढ़ाते रहने, गुदरी चौराहा एवं अन्य स्थानों पर बैरिकेट्स के अन्दर आमजन का प्रवेश सवारी के दौरान रोकने आदि के सम्बन्ध में पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सवारी मार्ग में विपरीत दिशा से आने वाले दर्शनार्थियों पर प्रभावी रोक लगाने को कहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर सहित विभिन्न राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।