*महान क्रांतिकारी टंट्या मामा का 130वा बलिदान दिवस मनाया गया* ।
*समाजजनों ने कहा देश के असली हीरो थे टंट्या मामा*
*भगवानपुरा:-विजय पाटिल*
*बुधवार शाम को नगर के बस स्टैंड चौराहे पर आदिवासी एकता परिषद ने महान क्रांतिकारी शहीद टंटया मामा का 130वा बलिदान दिवस मनाया गया । सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई तपश्चात उपस्थित समाजजनों ने शहीद टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टंट्या मामा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी वे सच्चे देशभक्त व जननायक हीरो थे जिन्होंने देश मे क्रांति की नई गाथा लिखी थी आज भी हम उन्हें भगवान की तरह पूजते है इसके साथ ही अथितियों ने भी अपने अपने विचार रखे । इस दौरान आदिवासी एकता परिषद जिलाध्यक्ष सुभाष डावर कमलेश सोलंकी बादल चौहान आकाश खोड़े भावेश खरते ग्राम पटेल हीरालाल चौधरी सरपंच प्रतिनिधि शान्तिलाल खोड़े कुलदीपसिंह चौहान विजय कोचले मुकेश मेहता हीरा बड़ोले मोरसिंह कनोजे सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे* ।