बाबा
वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों को उनके मताधिकार का महत्व समझाते हुए ‘मतदाता परिचय पत्र’ बनवाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया,एवं महाविद्यालय परिसर में मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु फॉर्म नम्बर 6 वितरित किये।
कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश उपाध्याय ने किया,एवं विषय प्रवर्तन डॉक्टर मनीष दुबे एवं प्रो विभोर एरन ने किया। प्राचार्य डॉक्टर परितोष अवस्थी सहित डॉक्टर पी.वाय. मिश्रा, डॉक्टर जितेंद्र तलरेजा,प्रो राजेश सेठी,एवं प्रो धीरज हासीजा उपस्थित हुए,एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को संतुष्ट कर भागीदारी देकर,फॉर्म भरे।