*महिलाओं की समृद्धि के आयाम, सुरक्षा एवं न्याय विषय पर वेबिनार का आयोजन*
शासकीय महाविद्यालय मनावर द्वारा दिनांक 29 दिसंबर 2020 को महिला सुरक्षा समिति के तहत एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनंदा जैन डॉक्टर पूजा शर्मा व डॉक्टर अंकिता सोनी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण ,सुरक्षा एवं समृद्धि विषय पर व्याख्यान दिया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर सी पाटेंल द्वारा किया गया महाविद्यालय में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट गूगल मीट एप के माध्यम से लेक्चर को 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विस्तारपूर्वक समझा डॉक्टर सुनंदा जैन ने छात्राओं को अपने अनुभव के आधार पर गुड टच एवं बैड टच से अवगत कराया एवं डॉक्टर पूजा शर्मा द्वारा छात्राओं को कानून अधिनियम से अवगत कराया डॉ अंकिता सोनी ने आत्म सम्मान एवं आत्मरक्षा का महत्व समझाया
वेबीनार का संचालन संयोजक वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नूतन राजपूत ने किया , विशेष अतिथि परिचय सहसंयोजक प्रो ममता भायल द्वारा दिया गया कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य प्रो सेंवता ग्रंथपाल छाया गिननारे, डॉ अनीता शर्मा, प्रो प्रीतिका पाटीदार, प्रो मोनिका डावर, प्रो ज्योति बर्फा ,डॉ संगीता वर्मा, प्रो प्रियंका जैन ,डॉ वैशाली जोशी एवं समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे
तकनीकी सहयोग डॉक्टर जितेंद्र सोलंकी और डॉ. मनोज पाटीदार ने दिया।
कार्यक्रम का आभार प्रो रितु मथुरिया द्वारा दिया गया